शिवपुरी

दुकान के ताले तोड़कर चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पकड़ा, चोरी का माल एवं चोरी के 5 दो पहिया वाहन किए जप्त

शिवपुरी। बीते 14 जून की सुबह जब शहर अपनी नींद से जागा तो पता चला शिवपुरी शहर के हृदय स्थल माधव चैक के समीप ही पुराने बस स्टैण्ड के पास महेश्वरी किराना स्टोर के ताले टूटे हुये थे एवं दुकान से नगदी सहित कुछ किराना का सामान चोरी चला गया, कीमत व रकम के हिसाब से चोरी बडी नहीं थी किंतु शहर के बीचों-बीच में हुई चोरी पुलिस को चुनौती देने वाली थी।

घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने लगातार 20 घण्टे तक कंट्रोल रूम में सीसीटीव्ही को खंगाला एवं इसमें मिले फुटेज के आधार पर कुछ लोकल कैमरों की मदद लेकर अज्ञात चोरों के बारें में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित की, तदोपरांत सायवर सैल की मदद से अज्ञात चोरों के बारें में पुलिस एक निश्चित मुकाम पर पहुंची और पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है एवं उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं अन्य जगह से चोरी किये पांच दो पहिया वाहन तथा चोरी गई रकम एवं सामान भी जप्त किया है। पकडे गये आरोपियों में राहुल जाटव उम्र 18 साल एवं एक 16 वर्षीय नाबालिग बालक शामिल है, वहीं एक अन्य आरोपी विकास जाटव उम्र 18 साल फरार है।

पूरे घटना क्रम में कोतवाली के उनि. दीपक पालिया, सउनि. अमृतलाल, प्रआर 142 नरेश याद, प्रआर. 618 अवधेश कुमार, प्रआर. 26 कुलदीप शर्मा, आर. 206 भूपेन्द्र यादव, आर. 767 अजीत सिंह राजावत, आर. 248 भोले सिंह राजावत, आर. 528 महेन्द्र सिंह तोमर, आर. 709 शिवांशु यादव, आर. चालक 446 रामजी पाराशर एवं कंट्रोल रूम में पदस्थ उनि. ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत एवं आर. प्रीतम शाक्य की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!