दशहरे पर शहर में इन 2 स्थानों पर इस समय होगा रावण दहन, उरई के ढोल रहेंगे आकर्षण का केन्द्र

शिवपुरी। असत्य पर सत्य की विजय और बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व विजयदशमी को इस वर्ष बडे ही धुमधाम से मनाया जाएगा। बीते 2 साल मे कोरोना गाइडलाइन के चलते नियमों के तहत रावण का पुतला बनाया गया था, साथ ही रावण दहन मे जुटने वाली भी भीड़ भी कम थी। लेकिन इस वर्ष लोगों ने दशहरा पर्व के लिए बडा उत्साह है।
शहर के सिद्देश्वर मेला ग्राउंड और काली माता मंदिर के पास बीते कई वर्षों से रावण का दहन होता आ रहा है इस वर्ष भी दोनो स्थानो पर रावण का दहन होगा। सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड मे होने वाले रावण दहन के लिए जुलूस ठीक 7 बजे सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड में पहुंचेगा जहां अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।
जिसके बाद राम-रावण के युद्ध का मंचन ग्राउंड मे होगा और 7:30 बजे रावण का दहन होगा। इस बार कार्यक्रम की खास बात यह भी है कि इस बार आकर्षण का केन्द्र उरई से आए ढोल वाले रहेंगे। जो भांगड़े के साथ-साथ आकर्षक वेशभूषा और परिधान में सज कर पंजाबी धुनों के साथ जुलूस का आकर्षण रहेंगे। इसके बाद कालीमाई माता मंदिर के पास बीते वर्षों से हो रहे रावण का दहन रात 8:30 बजे होगा।