शिवपुरी

थीम रोड़ पर चलेंगी सिटी बस, कम किराए में होगा सफर, इस रूट पर चलेंगी बस- Shivpuri News

शिवपुरी। शहर को जहां एक ओर नगर निगम बनाने की तैयारी शुरू हो गई है वहीं दूसरी ओर शहर की थीम रोड़ बनने के बाद अब शहर में सिटी बस सेवा शुरू करने का प्लान जिला प्रशासन ने तय किया है। एक रूट मेडिकल कॉलेज से खेल परिसर और दूसरा रूट रेलवे स्टेशन से नेशनल पार्क तक किया गया है। जिसके तहत आर टी ओ मधु सिंह ने कमिश्नर कार्यालय को बस संचालन का प्रस्ताव भेज दिया है जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द शहर में पहली बार सिटी बस दौड़ती नजर आएंगी।

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया कि पर्यटन क्षेत्र के रुप में शिवपुरी को विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं इन संभावनाओं को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन वह हर जरुरी प्रयास कर रहा है जो शिवपुरी विकास के लिए आवश्यक हैं। इसी के तहत सिटी बस चलाने का प्लान हमने तैयार किया है।

चूंकि यहां पर शहरी क्षेत्र में पर्यटक स्थल बहुत हैं और इन क्षेत्रों में आने जाने के साधन उतने उपलब्ध नहीं हैं और जो हैं वह आम आदमी के लिए खासे महंगे साबित होते हैं। इसलिए हम प्लान कर रहे हैं कि थीम रोड पर हम सिटी बस शुरुआत करें ताकि यहां का आवागमन सुलभ हो और लोगों को कम दर पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने जाने की सुविधा मिले।

मेडिकल कॉलेज से खेल परिसर तक चलेगी पहले चरण में सिटी बस
पहले चरण में मेडिकल कॉलेज से लेकर खेल परिसर तक सिटी बस चलाने का प्लान है। थीम रोड पर यह दूरी तकरीबन 9 किमी होगी। जिसमें मेडिकल कॉलेज आने जाने के लिए सुविधा मिलेगी। मरीज के साथ उसका अटेंडर भी बस में सफर कर सकेंगे। यह बस मेडिकल कॉलेज से ग्वालियर बायपास, होते हुए माधव चौक और फिर गुरुद्वारा चौराहा, झांसी तिराहा से हवाई पटटी होते हुए खेल परिसर तक चलेगी। इस ट्रैक पर अभी कोई भी बडी सुविधा आवागमन को नहीं हैं इस वजह से सिटी बस सेवा शहर के लिए लाइफ लाइन साबित होगी। पहले चरण के बाद दूसरे चरण में रेलवे स्टेशन से नेशनल पार्क तक चलेगी सिटी बस।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!