तीन साल के बालक पर कुत्ते ने किया हमला, मुंह नोचा, ग्वालियर रैफर, मजदूर पिता ने लगाई मदद की गुहार

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम देहरदा सड़क में शनिवार की दोपहर बगीचे में खेल रहे एक तीन वर्षीय बालक पर कुत्ते ने हमला बोल दिया। हमले में बच्चा घायल हो गया। कुत्ते ने बालक के होंठ सहित गाल को काट लिया। बच्चे को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया लेकिन बच्चे की हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार राजकुमार जाटव पेशे से मजदूर है उसका तीन साल का बेटा देव जाटव शनिवार दोपहर बगीचे में खेल रहा था। इसी दौरान एक कुत्ते ने उस पर अचानक से हमला कर दिया था। कुत्ते ने बेटे का मुंह नोच लिया, इससे उसका होंठ सहित गाल का हिस्सा अलग हो गया। बच्चे को पहले जिला अस्पताल फिर मेडिकल कॉलेज और फिर गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। पिता का कहना है कि वह मजदूरी कर अपना परिवार का भरण पोषण करता है। उसके तीन बेटी और दो बेटा है। बेटे की सर्जरी में एक से डेढ़ लाख रुपये का खर्चा आएगा ऐसे में प्रशासन की ओर से कुछ मदद मिले तो बच्चे का इलाज हो जाएगा।