तीन आदतन अपराधी जिलाबदर एवं एक को थाने की निगरानी में रहने के दिए निर्देश- Shivpuri News

शिवपुरी। जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधी के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कड़ी में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जिले के तीन आदतन अपराधियों को जिलाबदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से छह माह के लिए निष्कासित किया है। इसके साथ ही एक आदतन अपराधियों को थाने की निगरानी में रहने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा जारी आदेशानुसार आदतन अपराधी परमजीत पुत्र महेन्द्र सिंह सिक्ख निवासी ग्राम मितोजीकला थाना तेन्दुआ को, मंगल रावत पुत्र प्रयाग रावत निवासी भदेरा थाना बैराड़ को एवं आदतन अपराधी रोहित चौहान निवासी खेडापति मंदिर के पास अहीर मोहल्ला पुरानी शिवपुरी थाना देहात को जिला बदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से छह माह के लिए निष्कासित किया गया है।
इसी प्रकार बलवीर पुत्र कल्याण मोंगिया निवासी बीलपुरा रय्यैन थाना बैराड़ को संबंधित थाना में सप्ताह के एक दिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराने, स्वयं के क्रियाकलापों की जानकारी देगा। जिसका रिकार्ड थाना प्रभारी द्वारा रखा जाएगा।