ड्यूटी पर तैनात RPF के 2 जवानों की ट्रेन से कटकर मौत, पुलिस जांच में जुटी

मुरैना। जिले नूराबाद थाना क्षेत्र के सांक रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के दो जवानों की मंगलवार देर शाम ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जानकरी के अनुसार दोनों जवान ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर नूराबाद थाना पुलिस व आरपीएफ के जवान तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। मंगलवार की शाम सांक रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के हेड कांस्टेबल अशोक कुमार उम्र 57 साल निवासी जालौन उत्तरप्रदेश व हेड कांस्टेबल नवराज सिंह उम्र 40 साल निवासी सियावली, बुलन्दशहर उत्तरप्रदेश मंगलवार की शाम ट्रेनों की सुरक्षा के लिए ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी ट्रैक पर ट्रेन को पास करा रहे थे।
इसी बीच दिल्ली से चलकर चेन्नई जाने वाली ट्रेन क्रमांक 12270 दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में दोनों जवान आ गए। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस थाना जीआरपीएफ का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए।