शिवपुरी

डेंगू और मलेरिया से रहे सावधान, ये है बीमारी के लक्षण और उपचार

शिवपुरी। डेंगू बीमारी डेंगू बायरस द्वारा प्रसारित होती है। यह ऐडिज मच्छर के काटने से व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है। जो संक्रमित मच्छर के काटने से होती है। डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है काटने का समय प्रायः सुबह जल्दी एवं सायः काल में सूरज ढलने से पहले। डेगू, बुखार को हड्डी लोड़ बुखार भी कहा जाता है, क्योंकि इसके कारण शरीर व जोड़ो में बहुत दर्द होता है। इस मच्छर के पैरो पर वाले सफेद निशान पीठ पर सफेदधारी द्वारा आसानी से पहचाना जा सकता है।

डेंगू के लक्षण

डेंगू वायरस से तेज बुखार, आँखों के पीछे पीठ दर्द होना, मतली या उल्टी आना, मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द, बेचैनी या चिढचिढ़ापन होना, अत्याधिक थकान।

बचाव है उपचार से ज्यादा जरूरी

मच्छरों को पानी में या उसके आसपास अंडे देने से रोके। घर के अंदर और बाहर पानी रखने वाले बर्तनों की जाँच करे। सप्ताह में एक बार पानी जमा करने वाली वस्तुएं जैसे कूलर, टायर, बाल्टी, खिलोने, पुल पक्षियो के स्नान वाले बर्तन, गमले, कूड़ेदान को खाली करके साफ करें, पानी से भरे बर्तन ढककर रखे। ढीले ढाले लंबी आस्तीन वाले कपडे पहने तथा मच्छर रोधी क्रीम का उपयोग करें। अपने घर के आसपास मच्छरों को नियंत्रित करने के लिये खिडकी, दरवाजे में मच्छरजाली लगाये, मच्छरदानी का उपयोग करे। यदि आपको बुखार हो या डेंगू के लक्षण दिखे तो निकटतम स्वास्थ्य संस्था ने जाकर चिकित्सक को दिखाये, स्वास्थ्य संस्था में समस्त जांचे एवं उपचार निशुल्क उपलब्ध है। रुके हुये पानी में जला हुआ ऑयल डाले। नीम का धुआं करें। स्थायी जल स्रोत अथवा मैग्यूशिया मछली का संचयन करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!