शिवपुरी

डीएपी खाद के 1200 कट्टे जप्त, प्रशासन की सख्त कार्यवाही

शिवपुरी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में कृषि एवं राजस्‍व विभाग की टीम ने गुरुवार को पुलिस बल के साथ बडौदी इंडस्ट्रियल एरिया शिवपुरी स्थित एक गोदाम पर बड़ी कार्यवाही करते हुए डीएपी खाद के 1200 कट्टे जप्त किए।

उपसंचालक कृषि ने बताया कि यह गोदाम वीरेन्द्र गुप्ता निवासी शिवपुरी का है। गोदाम में खाद का विक्रय दीपक अग्रवाल निवासी गांधी कॉलोनी शिवपुरी तथा विकास उर्फ मोनू कदम के द्वारा किया जा रहा था। टीम को जांच के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई कि किसानों को बिना अनुमति एवं अनुचित तरीके से डीएपी खाद की बिक्री की जा रही थी। जब किसानों ने बताया कि खेत में खाद का असर नहीं हो रहा है तो विभाग को शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसके बाद यह कार्यवाही की गई।

औचक निरीक्षण के दौरान मौके पर कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं था। टीम में एसएडीओ संदीप रावत, सहायक संचालक कृषि किरण रावत, तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा, नायब तहसीलदार श्री धाकड़, पटवारी तथा पुलिस बल उपस्थित रहे।

यह कार्यवाही दोपहर 3 बजे प्रारंभ हुई और देर शाम तक चली। इस दौरान भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष ब्रजेश धाकड़ एवं उपाध्यक्ष श्री यादव ने भी प्रशासन को सहयोग प्रदान किया। विभागीय स्तर पर जप्त किए गए खाद के नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं। इस प्रकरण में संबंधित के विरुद्ध एफआईआर की कार्यवाही की जाएगी।

कलेक्टर ने दी सख्त चेतावनी

कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि किसानों के हितों से खिलवाड़ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में उर्वरक की अवैध बिक्री, नकली खाद या मिलावट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन किसानों के हित में पूरी तरह सजग और सक्रिय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/shivpurikiawaj/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/shivpurikiawaj/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471