डिवाइडर की रैलिंग आर-पार होने से बाइक सवार दो ममेरे भाइयों की दर्दनाक मौत

शिवपुरी। शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत थीम रोड़ पर बालाजी धाम मंदिर के सामने शुक्रवार रात 9 बजे के करीब एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर की रेलिंग से जा टकराई। घटना में डिवाइडर की रैलिंग बाइक सवार दो ममेरे भाइयों के पेट के आर पार हो गई। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पीछे बैठे दो अन्य बाइक सवार इस हादसे में घायल हो गए, जिनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार चिटोरी गांव निवासी पवन जाटव पुत्र मदनलाल जाटव उम्र 20 साल शिवपुरी आया था और शहर के खुडा क्षेत्र के रहने वाले ममेरे भाई राजा जाटव पुत्र घनश्याम जाटव और ठकुरपुरा के रहने वाले अपने साले सोनू जाटव, खुडा बस्ती का रहने वाला हेंमत जाटव ये चारों बीती रात एक बाइक पर सवार होकर निकले थे।
इसी दौरान बालाजी धाम मंदिर के सामने इनकी तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से जा टकराई हादसे में बाइक पर आगे बैठे दोनों ममेरे भाई पवन और राजा की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं अन्य दो बाइक सवार घायल हैं। बताया गया है कि मृतक पवन जाटव की एक महीने पहले ही शादी हुई थी।