शिवपुरी

डांसर चोर गिरफ्तार: चोरी करके डांस करने वाले चोर को पुलिस ने 315 बोर के देशी कट्टे व एक जिंदा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया

शिवपुरी। आज 8 जनवरी को निरी. तिमेश छारी थाना प्रभारी खनियाधाना को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना खनियाधाना के अपराध क्रमांक 06/2023 धारा 457,380 ताहि. का आरोपी निवासी खनियाधाना का गूढ़र तरफ घूम रहा है।

उक्त सूचना पर से निरी. तिमेश छारी ने टीम गठित कर मुखविर द्वारा बताये स्थान पर भेजा तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेरकर पकड़ा व तलाश ली गई तो उसके पास से एक 315 का कट्टा लोडेड हालात मे मिला।

खोलकर देखा तो एक जिन्दा राउण्ड मिला, आरोपी का यह कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया व पूछताछ की गई तो आरोपी के द्वारा एक एच पी कम्पनी का लैपटॉप व लैपटॉप रखने का लैदर का बैग व एक माउस घर से बरामद कराया गया।

उक्त आरोपी के द्वारा दिनांक 3 जनवरी 2023 को डांस करते हुये चोरी की घटना कारित की गई थी, आरोपी के विरूध्द असल अपराध क्र. 15/2022 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही मे निरी. तिमेश कुमार छारी मय उनि केपी शर्मा , सउनि जगदीश पारासर , आर. रवि वाथम , आर. बनवारी भिलाला, आर. 363 जयवीर गुर्जर , आर. बलराम अहिरवार ,आर. आर. धर्मेन्द्र , आर. चा. सत्यवीर गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!