मध्यप्रदेश
ट्रेन की चपेट में आने से TC के दोनों पैर कटे, चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त हुआ हादसा

ग्वालियर। ख़बर ग्वालियर से है जहां ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन पर चढ़ते समय मुख्य टिकट निरीक्षक CTI राजेश द्विवेदी के दोनों पैर कट गए। राजेश उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में फ्लाइंग स्क्वॉड टीम में पदस्थ हैं।
शनिवार दोपहर ग्वालियर से झांसी के लिए ड्यूटी पर जा रहे थे। जल्दबाजी में कन्याकुमारी सुपर फास्ट एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए। यह ट्रेन ग्वालियर नहीं रुकती लेकिन स्टेशन से गुजरते समय ट्रेन की स्पीड स्लो थी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है।