शिवपुरी
ट्रेन की चपेट ने आने से युवक की मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव, नही हो सकी है शिनाख्त- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलवारा गांव के पास रविवार की सुबह ट्रेन पी पटरी पर एक युवक की क्षत-विक्षत शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। फिलहाल युवक की पहचान नही हो सकी है। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर युवक की शिनाख्त शुरू कर दी है।
कोलारस थाना पुलिस को रविवार सुबह कुलवारा गांव के पास रेलवे ट्रेक पर शव होने की सूचना मिली। मृतक का शव ट्रेन की चपेट में आने से पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया है। मृतक के पास पहचान के लिए कोई दस्तावेज नहीं मिले और न ही कोई सामान मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया है। पुलिस आस-पास के थाने में सूचना देकर मृतक की शिनाख्त में जुट गई है।