ट्रकों की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में 2 की मौत, 3 घायल, घर से कुछ किलोमीटर पहले ही संजय की मौत- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के अमोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिवपुरी-झांसी फोरलेन पर दो ट्रकों की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत में दो युवक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयंकर था कि एक ट्रक के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 1 बजे झांसी फोरलेन पर सामने से रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कानपुर निवासी क्लीनर विनीत पाल और संजय यादव निवासी काली पहाड़ी की मौत हो गई। संजय ट्रक पर सवार होकर अपने घर काली पहाड़ी जा रहा था।
अपने घर पहुंचने से पहले कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही संजय की मौत हो गई। हादसे में 3 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए करैरा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक चालक नशे में था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।