शिवपुरी
झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बुझाने के प्रयास में युवक झुलसा।

शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रमगढा में एक गरीब की झोपड़ी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग को बुझाने के प्रयास में युवक बुरी तरह झुलस गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम रमगढ़ा निवासी बृजभान आदिवासी की झोपड़ी में शार्ट सर्किट से आज सुबह आग लग गई। जब आग झोपड़ी में फैलने लगी तो बृजभान के बेटे मैथिली उम्र 22 साल ने झोपड़ी के ऊपर चढ़कर आग को बुझाने का प्रयास किया, तभी युवक नीचे जा गिरा और नीचे जल रही आग में झुलस गया। युवक की समझदारी के चलते परिवार के सदस्यों की जान तो बच गई। लेकिन युवक बुरी तरह झुलस गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।