जो देश को जोड़ने की बात करे उसके साथ जुड़ना चाहिए: प्रीति भार्गव नरवर ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस

शिवपुरी। कांग्रेस ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का रूट राज्य के इस हिस्से में निर्धारित किया है। कांग्रेस की तैयारी के अनुसार अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े से प्रदेश में 16 उपयात्राएं प्रारंभ होंगी जो अलग-अलग स्थानों पर जनसंपर्क करते हुए दिसंबर में भारत जोड़ो यात्रा में सम्मिलित होंगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में दिसंबर के प्रथम सप्ताह में बुरहानपुर से प्रवेश करेगी।
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर शिवपुरी में बीते दिनों से शिवपुरी जिला कांग्रेस तैयारी कर रही है जिसको लेकर महिला नरवर ब्लॉक अध्यक्ष प्रीति भार्गव ने कहा कि यह यात्रा इसलिए जरूरी है, क्योंकि देश में नकारात्मक राजनीति की जा रही है और जनता से जुड़े असली मुद्दों पर चर्चा नहीं की जा रही है। ब्लॉक अध्यक्ष प्रीति भार्गव ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य महंगाई, बेरोजगारी जैसे जनता से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना है।
नरवर ब्लॉक अध्यक्ष प्रीती का कहना है कि देश की उन्नति सर्व समाज और वर्ग की एकता में है जिसको लेकर राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्य को लेकर भारत के सभी राज्य में पैदल चल कर देश की एकता भाईचारा और अखंडता के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, इसका मकसद सियासी लाभ लेना नहीं है, बल्कि देश को जोड़ना है। जिसको लेकर शिवपुरी में भी इसी 26 तारीक को लेकर जिला शिवपुरी कांग्रेस बढ़े स्तर पर शिवपुरी में पदयात्रा निकाल रही है। कांग्रेस ने राहुल गांधी समेत 118 ऐसे नेताओं का चुना है जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक पूरी यात्रा में उनके साथ चलेंगे। इन लोगों को भारत यात्री नाम दिया गया है।