जीजा साले की लोडिंग गाड़ी और 16 हजार नगदी ले उड़ा, बोला पहले बहन को लेकर आ फिर लोडिंग और नगदी ले जा।

शिवपुरी। अपनी शिकायत लेकर कोतवाली थाना पहुंचे फरियादी चंद्रशेखर राठौर पुत्र शंकरलाल राठौर निवासी ग्राम पहाडाखुर्द तहसील खनियाधाना ने बताया, कि मेरी बहन की शादी श्याम राठौर निवासी मनियर लाल माटी शिवपुरी से 9 साल पूर्व हुई थी। जिसके 3 बच्ची व 2 बच्चे है।
बीते एक साल से मेरी बहिन को उक्त श्याम राठौर आये दिन मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान प्रताडित किया जा रहा था, एवं बहिन से अवैध रूप से रूपयों की मांग करता चला आ रहा था। जिसमें कईयों बार समझाईश दी गई थी। लेकिन उसकी कोई समझ में नहीं आया। जिसके बाद बहन अपने मायके आकर रहने लगी।
एक माह पूर्व 20 जुलाई को चंद्रशेखर की लोडिंग गाड़ी में नीलेश कवाडी की दुकान पर वायपास पेट्रोल पंप शिवपुरी पर कबाड़ा आया था। वहां पर जीजा श्याम सिंह राठौर आया जिसके साथ में एक और लडका सुनील जाटव, मेरी उक्त लोडिंग गाड़ी को जबरदस्ती छीनकर ले गया। जिसमें नगदी 16000 रूपये एवं 300 लीटर ऑयल के ड्रम रखे है व कुछ खाने पीने का सामान रखा हुआ था उसको लेकर भाग गया है।
इसके बाद फरियादी जीजा के घर गया तो गाली गलौच करने लगा और बोला कि तुझको जहां जाना है वहां चला जा मै गाडी व रूपये एवं आयल वापस नहीं दूगा। पहले अपनी बहन को लेकर आ और अपनी गाड़ी और पैसे ले जा। उक्त गाड़ी को आज से तीन साल पूर्व जीजा के नाम से सब्सिडी के लालच में करा दिया था। गाडी उसी के नाम से है उसका उपयोग फरियादी कर रहा था। उक्त गाडी फायनेन्स थी जिसकी किश्तें फरियादी द्वारा शिवपुरी में जमा की गई थी।
फरियादी का कहना है, इस प्रकार उक्त व्यक्ति द्वारा गाडी ले जाने व कहने पर मरने या मारने की धमकी देने से मै व परिवार के सदस्य काफी परेशान बने हुये है। इसलिये इनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए व हमारी गाडी वापस दिलवाई जाए एवं बहन की जान-माल की रक्षा की जाए। बहन अभी मायके यानि हमारे घर पर ही है। अगर हमारे साथ कोई घटना होती है तो जीजा श्याम सिंह राठौर को दोषी माना जाए।