जीजा के घर आई साली की तालाब में डूबने से मौत, तालाब में नहाने गई थी पैर फिसला- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोहरी में तालाब में नहाने गई 16 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। बालिका अपनी दीदी की ससुराल में आई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर बॉडी को पीएम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी शहर के लुधावली क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय बालिका सपना बघेल पुत्री शिवचरण बघेल, आठ दिन पहले अपनी बहन के साथ उसकी ससुराल गांव गोहरी आई थी। आज सुबह सपना अपने जीजा के बड़े भाई कि दो बेटियों के साथ तालाब पर नहाने गई थी, तभी सपना का अचानक तालाब के किनारे पैर फिसल गया, जिसके बाद सपना तालाब में जा गिरी।
साथ मे आई दोनों बच्चियां घबरा गईं और घर पहुंचकर सपना के तालाब में गिरने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने सपना को तालाब से बाहर निकाला। परिजन उसे कोलारस स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।