जिला अस्पताल में 9 दिसम्बर को भर्ती हुए मरीज का शव 4 दिन बाद शौचालय में मिला- Shivpuri News

शिवपुरी। जिला अस्पताल से चार दिन पहले गायब हुए मरीज का शव सोमवार की देर शाम सर्जीकल वार्ड के शैचालय में पड़ा मिला। खास बात यह है कि इन तीन दिनों में न तो अस्पताल प्रबंधन ने इस ओर कोई ध्यान दिया और न ही उन सफाईकर्मियों ने जिनकी ड्यूटी हर रोज अस्पताल के शौचालय को साफ करने की होती है।
जानकारी के अनुसार देवीलाल पुत्र तेजा शाक्य की तबीयत 9 दिसम्बर को अचानक खराब हो गई थी। उसके स्वजन उसे सुबह साढ़े आठ बजे जिला अस्पताल के सर्जीकल वार्ड में भर्ती कराकर किसी काम से नीचे आए। इसके बाद देवीलाल की पत्नी सहित अन्य स्वजन वापिस वार्ड में पहुंचे तो देवीलाल वार्ड में नहीं था। देवीलाल के स्वजनों के अनुसार उन्होंने पूरे अस्पताल में देवीलाल को तलाश किया, परंतु उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा।
परिजन अस्पताल के अलावा तमाम लोगों द्वारा बताए गए स्थानों पर भी देवीलाल की तलाश कर आए लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। अंततः मरीज के स्वजन थक हार कर सोमवार को वापिस अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से गुहार लगाकर अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी कैमरे में 9 दिसम्बर को ही सुबह करीब 9 बजकर 39 मिनट पर देवीलाल शौचालय में जाता हुआ नजर आया, लेकिन इसके बाद वह शौचालय से बाहर नहीं निकला।
इस पूरे मामले में खास बात यह है कि चार दिन तक न तो अस्पताल प्रबंधन ने यह जानने का प्रयास किया कि मरीज आखिर गया तो गया कहाँ? इसके अलावा अस्पताल का जो सफाईकर्मी वहां रोजाना सफाई के लिए जाता होगा उसने भी यह जानने की जहमत नहीं जताई कि आखिर तीन दिन से शौचालय में सफाई नहीं हुई है, कुंदी अंदर से लगी हुई है। आखिर इसका कारण क्या है? अगर वार्ड में नियमित रूप से सफाई हो रही होती तो 4 दिन पहले शौचालय में मरीज की मौत का यह मामला दबा न रहता।