जिला अस्पताल में सिलेंडर फटने की अफवाह से देर शाम मची भगदड़, एक माह के मासूम की मौत, कलेक्टर, एसपी मौके पर पहुंचे

शिवपुरी। जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में स्थित पीआईसीयू में रविवार की रात अचानक ऑक्सीजन सिलेण्डर फटने की अफवाह फैल गई। जिससे गैस का रिसाव होने से मरीज डर गए और अस्पताल में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। पीआईसीयू में पदस्थ स्टाफ नर्सें भी डर के कारण बाहर जाकर खड़ी हो गई। इस दौरान पीआईसीयू में भर्ती एक बालक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बैराड़ के देवपुरा निवासी छोटू आदिवासी पुत्र रमेश आदिवासी पिछले दो दिनों से पीआईसीयू में भर्ती था। जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीआईसीयू के चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया था। इसकी जानकारी 108 के एम्बुलेंस चालक को दूरभाष पर दी गई तो चालक अस्पताल के शिशु वार्ड में पहुंचा जहां तैनात सुरक्षा गार्ड ममता परिहार को साथ लेकर ऑक्सीजन सिलेण्डर को खोल रहा था, तभी अचानक उसका ढक्कन निकल गया और उसमें से गैस का अत्याधिक मात्रा में रिसाव हो जाने के कारण पीआईसीयू में भर्ती मरीजों सहित शिशु वार्ड के मरीजों में भगदड़ मच गई क्योंकि पूरे वार्ड में गैस फैल गई थी।
सभी मरीज बाहर अस्पताल परिसर में जाकर खड़े हो गए। इस भगदड़ में छोटू आदिवासी की मां भी अपने बच्चे को गंभीर स्थिति होने के बाद भी अस्पताल से बाहर ले गई। इस कारण बच्चे की मौत हो गई। इस हादसे में सुरक्षा गार्ड ममता परिहार के हाथ में भी गंभीर चोट आई है। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, एसडीओपी अजय भार्गव एवं सिविल सर्जन आर के चौधरी सहित अन्य चिकित्सक अस्पताल पहुंचे।