शिवपुरी
जिंदा आदमी को मृत बताकर निकाले 4 लाख रुपये, जनसुनवाई में की शिकायत- Shivpuri News

शिवपुरी। यह कोई फिल्मी कहानी नही बल्कि सच है। यह अनोखा मामला आज जनसुनवाई में सामने आया जहां जिंदा व्यक्ति को मृत बताकर उसकी लाखों रूपये की राशि जनपद पंचायत द्धारा निकाल ली गई जिसकी शिकायत युवक ने कलेक्टर के नाम आवेदन देकर की।
जानकारी के अनुसार हरिओम शर्मा पुत्र रघुवर दयाल शर्मा निवासी ग्राम इंदरगढ ने अपने शिकायती आवेदन में बताया कि उसको मृत बताकर जनपद पंचायत शिवपुरी द्वारा 4 लाख रुपये से अधिक की राशि निकाल ली है। युवक का कहना है जब इस बात की सूचना मुझे मिली तो यह सुनकर मैं परेशान हो गया और मेरी तबीयत बिगड़ गई। तब से मै अस्वस्थ था। आज आराम मिला तो मै जनसुनवाई मे आया। इसकी शिकायत युवक ने 181 पर भी की है। लेकिन कोई कार्रवाई नही होने से आज युवक ने जनसुनवाई में पहुंचकर अपनी शिकायत की।