राष्ट्रीय
जम्मू कश्मीर के उधमपुर में 8 घंटे में बस में हुए 2 धमाकों से दहशत, 2 घायल, जांच जारी

जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर के उधमपुर में पिछले कुछ घंटो में हुए दो धमाकों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बड़ा दी है। आपको बता दें उधमपुर में देर रात करीब 10:22 पर पहला धमाका उधमपुर के डोमैक चौक पर खड़ी बस के अंदर हुआ जिसमे बस के पास खड़े दो लोग घायल हो गए, जिसके 8 घंटे बाद सुबह करीब 6:00 बजे दूसरा धमाका पुराने बस स्टैंड पर खड़ी खाली बस में हुआ इसमें किसी के हताहत नही होने की सूचना है।
धमाके की सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता उधमपुर बस स्टैंड पर पहुंचा और पूरे बस स्टैंड को कब्जे में ले कर जांच की जा रही है। ऐसी सूचना है कि धमाके में स्टिक बम का इस्तेमाल किया गया है। यह एक ऐसा बम होता है जिसमे मैग्नेट लगा होता है जिसे कहीं भी चिपकाया जा सकता है।