जमीनी विवाद को लेकर भाई और भतीजों ने किया कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला, पिता-पुत्र घायल

शिवपुरी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छोटी नोहरी वार्ड क्रमांक 1 में भाइयों ने मिलकर अपने भाई और भतीजे पर जमीनी विवाद को लेकर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला बोल दिया। हमले में पिता-पुत्र घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल के परिजनों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार मिलन कुशवाह पुत्र कैलाश कुशवाह निवासी छोटी नोहरी आज सुबह काम पर जा रहा था, तभी घर के सामने हेमंत पुत्र महेंद्र कुशवाह आया और बोला कि तेरा बाप कहां है उसे मैं मारूंगा। जिसके बाद हेमंत मिलन के साथ मारपीट करने लगा। वहां से मिलन ने अपने भाई तरुण को फोन किया। उस समय तरुण मेडिकल कॉलेज में अपनी ड्यूटी पर था।
फोन आने के बाद तरुण अपने पिता और भाई प्रवीण के साथ अपने घर पहुंचा। घर के बाहर कैलाश के भाई प्रेम नारायण, महेंद्र, प्रकाश, अनिल पुत्र प्रेम नारायण, लोकेश पुत्र महेंद्र , रिंकू पुत्र प्रकाश और हेमंत ने पिता पुत्रों पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला बोल दिया। हमले में कैलाश और तरुण घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने कोतवाली थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
कैलाश कुशवाहा ने बताया कि यह लोग जमीन को लेकर आए दिन हमारे साथ लड़ाई और मारपीट करते हैं। इस प्रकार की घटना पहले भी हो चुकी है। जिसकी शिकायत हमने थाने में की थी लेकिन पुलिस ने इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की।