छात्र ने मंदिर मे शिवलिंग के सामने सिर झुकाया और हत्यारे ने पीछे से हमला कर दिया, मौत

ग्वालियर। शहर के गोल पहाडिया पुलिस चौकी के सामने स्थित शिव मंदिर मे एक छात्र के सिर पर धारदार हत्यार से हत्यारे ने उस समय हमाल बोल दिया जब वह मंदिर मे शिवलिंग के सामने सिर झुकाकर भगवान के दर्शन कर रहा था। डॉक्टरों ने जांच के बाद छात्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गोल पहाड़िया तिघरा रोड निवासी रिंकू उर्फ अमर रजक पुत्र रामबाबू रजक उम्र 26 साल सीए (चार्टट अकाउंटेंट) की तैयारी कर रहा था। वह सोमवार सुबह 6.30 बजे घर के पास स्थित शिव मंदिर में पूजा करने के लिए निकला था। कुछ देर बाद जब लोग यहां पहुंचे, तो देखा कि मंदिर में खून ही खून पड़ा है। छात्र का शव मंदिर में शिवलिंग के पास पड़ा था। मंदिर के ठीक सामने जनकगंज थाने की गोल पहाड़िया पुलिस चौकी है। तत्काल लोगों ने चौकी पर सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को जयारोग्य अस्पताल मे भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की पहचान होते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट सीनियर साइंटिस्ट अखिलेश भार्गव को मौके पर बुलाया। एक्सपर्ट ने भी जांच कर अपनी राय पुलिस को दी है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर जांच की है। छात्र के सिर पर पीछे से हमला हुआ है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। छात्र की कॉल डिटेल भी देखेगी।
छात्र का शव पुलिस को मंदिर में शिवलिंग के पास पड़ा मिला। पुलिस शुरुआती जांच में मान रही है कि जब छात्र मंदिर में सिर झुका रहा होगा, तभी किसी ने पीछे से सिर पर हमला किया होगा। हमला इतना फोर्स से किया गया था कि छात्र उछलकर मंदिर में शिवलिंग के पास गिर गया। शिवलिंग के चारों तरफ खून ही खून मिला है। करीब 20 से 30 मिनट तक छात्र यहां घायल पड़ा रहा होगा। ज्यादा खून बह जाने से उसकी मौत हो गई।