छात्रावास अधीक्षिका के व्यवहार से परेशान एक दर्जन छात्राओं ने ADM से की अधीक्षिका को हटाने की मांग- Shivpuri News

शिवपुरी। शहर में ग्वालियर बायपास के पास स्थित सीनियर बालिका छात्रावास में अधीक्षिका के व्यवहार से परेशान होकर आज एक दर्जन छात्राएं एडीएम ऑफिस पहुंची और अधीक्षिका को पद हटाने की मांग की। बच्चियों ने बताया कि वह आए दिन हमे परेशान करती न ही भर पेट खाना दिया जाता है, और न ही हमारी छात्रवृत्ति दी गई शिकायत करने जाते हैं बच्चियों से अपशब्द बोलती हैं।
कलेक्ट्रेट अपनी शिकायत लेकर पहुंची छात्राओं ने बताया कि हम सीनियर बालिका छात्रावास में रहते हैं हमारे छात्रावास में अधीक्षिका राजकुमारी कोली पदस्त हैं। इनका व्यवहार छात्रावास में रहने वाली बच्चियों के साथ सही नही है। आए दिन छात्राओं को अपशब्द कहती रहती हैं। छत्राओं को भरपेट खाना भी नही दिया जाता केवल 3 रोटी सुबह शाम दी जाती हैं और कोई छात्रा अधिक रोटी मांगती है तो बोलती हैं खा तो लिया और क्या खाओगी। इसके अलावा छात्राओं को पिछले वर्ष की छात्रवृत्ति भी नही मिली है। जब छात्रा शिकायत करने जाती हैं तो बोलती हैं छात्रवृत्ति के पैसों से मोबाइल खरीदोगी क्या। इसके अलावा आए दिन अपशब्द बोलती रहती हैं।
इनका कहना है
छत्राओं ने छात्रावास अधीक्षिका राजकुमारी कोली के व्यवहार से परेशान होकर उनको हटाने की मांग की है, अधीक्षिका को पहले ही 29 जुलाई 2022 को स्थानांतरित कर दिया गया है। लेकिन यह नही जा रहीं हैं। कोई भी अधिकारी इनके खिलाफ कार्यवाही करता है, तो उसके खिलाफ सेक्सुअल हरैसमेंट के आरोप लगा देती हैं। पहले भी इनकी हरकतों के कारण इन्हें निलंबित किया जा चुका है। छात्राओं की शिकायत के बाद मैने अधिकारियों से इस विषय पर बात की है जल्द ही इन पर कार्यवाही होगी।
महावीर जैन (जिला संयोजक जनजाति कार्य विभाग शिवपुरी)