शिवपुरी

चौतरफा खुशहाली लाएगा मध्यप्रदेश सरकार का बजट: धैर्यवर्धन

शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया आज का बजट शहर और गांव में चौतरफा खुशहाली लाएगा। भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धैर्यवर्धन ने अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि माता बहनों के हित में एक लाख करोड़ से अधिक के प्रावधान वाला, इतिहास रचने वाला यह बजट लोगों के जीवन स्तर को और बेहतर बनाएगा।

अब बेटियां स्कूटी से कॉलेज जाएंगी और बुजुर्ग तीर्थ यात्री हवाई उड़ानभरेंगे। सरकार ने मध्य प्रदेश में 109 रेलवे ओवरब्रिज बनाने की बात भी कही है । इस बजट में जहां सिंचाई परियोजना के लिए ग्यारह हजार पांच सौ करोड रुपए का प्रावधान किया है वहीं मनरेगा के लिए भी 3500 करोड़ का प्रावधान है।

शहरी आवास के साथ-साथ ग्रामीण आवास हेतु विशेष तौर पर आठ हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। अनुसूचित जाति के भाई बहनों के लिए छब्बीस हजार करोड़ तो वहीं अनुसूचित जनजाति के भाई बहनों के लिए सैंतीस हजार करोड़ करोड का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार ने लोक हितैषी, लोक कल्याणकारी बजट प्रस्तुत किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!