चोरी का खुलासा: मंदिर से आभूषण चोरी मामले मे पुलिस ने चोरी हुए चांदी के आभूषण व 75,500 रूपये बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार

शिवपुरी। पोहरी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सेवाखेड़ी में बीते 24 मार्च को हनुमान जी के मंदिर की किचन से अज्ञात आरोपी द्वारा चांदी के आभूषण (चांदी का मुकुट, कलंगी, चांदी के कान के कुण्डल, चांदी का हार, चांदी के कड़े),1 कीपेड मोबाइल एवं नगदी 90,500/- रूपये चोरी किए गए थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।
पुलिस टीम ने चोरी के मामले में कार्यवाही करते हुए सोमवार को मुकेश पुत्र सिरमोर आदिवासी उम्र 40 साल निवासी ग्राम सेवाखेड़ी चौकी भटनावर थाना पोहरी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चांदी के आभूषण (चांदी का ‘मुकुट, कलंगी, चांदी के कान के कुण्डल, चांदी का हार, चांदी के कड़े), 1 कीपेड मोबाईल एवं नगदी 75,500 रूपये जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
इस संपूर्ण कार्यवाही में निरी. रविशंकर कौशल, उनि. पूजा सिंह घुरैया, सउनि. पास्कल टोप्पो, प्र.आर. 686 मनीष पचौरी, आर.658 अजय नीखरा, आर. 37 अहिवरन सिंह गुर्जर, आर. 992 सुनील जाट, आर. 629 सुनील यादव, आर. 263 दिलीप रावत, आर. 1101 चेतन राठौर, सै. सोनेराम कुशवाह, सै. रामस्वरूप, सै.कैलाश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।