चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग एवं मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया कल शिवपुरी में- Shivpuri News

शिवपुरी। चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग एक दिवसीय प्रवास के दौरान 30 सितम्बर को शिवपुरी आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री सारंग 30 सितम्बर को प्रातः 10 बजे शिवपुरी आएंगे और मेडीकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। प्रातः 11 बजे चतुर्भज मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12 बजे शिवपुरी से सीहोर के लिए प्रस्थान करेंगे।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी में
खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया एक दिवसीय प्रवास के दौरान 30 सितम्बर को शिवपुरी आएंगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया 30 सितम्बर को प्रातः 11.30 शिवपुरी आएंगी और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगी। दोपहर 1 बजे शिवपुरी से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगी।