चार साल की बच्ची वान्या ने अपने हाथों से केक बनाकर माँ को दिया जन्मदिन का अनमोल तोहफा

गुना। हम आपको एक चार साल की बच्ची का मां के लिए जो प्रेम है उसे उसकी मां के शब्दों में बताने जा रहें कैसे जब बच्ची को पता चला कि उसकी माँ का जन्मदिन है, तो बच्ची ने मां के लिए अपने हाथों से केक बनाया और उसे सुंदर डेकोरेट कर अपनी माँ को जन्मदिन का अनमोल तोहफा दिया, इस पूरे वाक्या को जब बच्ची की मां ने हम से शेयर किया तो हम अपने हाथों को उस अनमोल पल को लिखने से रोक नही सके। आपके सामने सारा वाक्या पेश करने से पहले आपको बता दें यह सारी घटना वास्तविक है इसमें कुछ भी काल्पनिक नही है।
इस सच्ची कहानी की मुख्य पात्र वान्या शर्मा पुत्री ज्योति वैभव शर्मा उम्र मात्र 4 साल, गुना में रहती है। बीते 3 सितम्बर को उसकी मां का जन्मदिन था। बच्ची जब स्कूल से घर लौटी तो उसे पता चला कि आज मां का जन्मदिन है। उसने मां से बोला- मां मैं आपको बर्थडे सरप्राइज दूंगी। वान्या ने पहले घर मे पैसे मांगे मां को केक लाने के लिए लेकिन घर मे कोई नही समझ सका कि वो पैसे क्यों मांग रही है। जब पैसे नही मिले तो वान्या ने सोचा कि अब घर पर ही केक बनाया जाए।
इसके लिए वान्या ने एक बर्तन में दूध लिया उसमें बिस्किट और शक्कर डालकर फ्रिज में रख दिया। इसके बाद उसने बार-बार फ्रिज खोलकर अपना केक चेक किया लेकिन वो नही जमा था। दूसरे दिन सुबह वो स्कूल गई तो वहां से मां के केक को डेकोरेट करने के लिए गुलाब के फूल लेकर आई। स्कूल से आकर उसने केक को गुलाब के फूल और अन्य सामग्री से सजाया और अपनी मां को जन्मदिन का अनमोल उपहार दिया। मां ने यह केक वान्या से ही कटवाकर अपना जन्मदिन मनाया।
वान्या की मां ज्योति शर्मा ने भावुक होकर बताया की मेरी वान्या ने मुझे इतना अच्छा उपहार देकर मेरे जन्मदिन को अनमोल बना दिया। ये जन्मदिन मुझे हमेशा याद रहेगा।