शिवपुरी

चांटा मारकर सोते से उठाया तो गुस्से मे क्लीनर ने कर दी ड्राइवर की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा- Shivpuri News

शिवपुरी। सुभाषपुरा थाना क्षत्र अंतर्गत आने वाले मुड खेड़ा टोल टैक्स से 1 किलोमीटर दूर एक ट्रक के केविन मे ट्रक चालक की खून सेे लथपथ लाश मिली थी। शिवपुरी पुलिस ने उस हत्या का खुलासा कर दिया है। खुलासे मे सामने आया है कि ट्रक चालक की हत्या क्लीनर ने इस बात को लेकर कर दी थी क्योंकी उसने उसे चांटा मारकर सोते से जगा दिया था।

जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर जसवंत सिंह उम्र 56 साल और क्लीनर नीतेश उम्र 20 साल सवार होकर शिवपुरी से ट्रेक्टर भरकर पंजाब की ओर जा रहे थे। हत्या वाले दिन क्लीनर नितेश ने सुभाषपुरा थाना पहुंचकर बदमाशों के हमले की कहानी पुलिस को सुनाई। क्लीनर नितेश ने बताया, पांच बदमाशों ने ट्रक को रोक लिया था, जिसके बाद बदमाशों ने ट्रक में चढ़कर हमला बोल दिया। इसी दौरान मै ट्रक से कूदकर जंगल की ओर भाग गया, लेकिन ट्रक चालक जसवंत सिंह को बदमाशों ने पकड़ लिया और बदमाशों ने जसवंत सिंह की निर्मम हत्या कर दी। जब मै लौटकर आया तो देखा ट्रक के केबिन में जसवंत सिंह की खून से सनी हुई लाश पड़ी हुई थी।

पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

पुलिस ने क्लीनर की शिकायत पर जांच पड़ताल की तो पता चला कि ट्रक से कोई भी सामान या पैसा चोरी नहीं हुआ था। इसके बाबजूद भी ट्रक चालक की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने प्राथमिक जांच के लिए शंका के आधार पर क्लीनर नितेश से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई उगल दी। नितेश ने बताया कि वह रात 3 बजे ट्रक के केबिन में सो रहा था। उसी समय ट्रक चालक जसवंत ने सोते वक्त उसमें चांटा मार दिया। जिससे वह गुस्से मे भड़क गया और उसने चालक जसवंत सिंह के सिर में केबिन मे रखी टामी मारकर हत्या कर दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!