घर से लापता 6 वर्षीय बालक का शव तालाब किनारे मिला, बालक के चाचा पर हत्या करने का संदेह

शिवपुरी। दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत 6 साल का बालक बीते शुक्रवार की दोपहर से घर से लापता हो गया था। परिजनों द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद से पुलिस बालक की तलाश में जुटी थी। बालक का शव आज सुबह पुलिस ने तालाब के किनारे बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अंशु जाटव उम्र 6 साल निवासी पुराना दिनारा शुक्रवार की दोपहर से अपने घर से लापता था। बालक कक्षा एक का छात्र था। परिजनों ने बताया कि बीते शुक्रवार को अंशु अपने भाई के साथ स्कूल पढ़ने नहीं गया था। शुक्रवार की दोपहर अंशु को घर के आसपास खेलते हुए देखा था। जिसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लगा।
शाम को परिजनों ने अंशु के लापता होने की सूचना दिनारा थाने में दर्ज कराई थी। परिजनों ने अंशु के चाचा पर ही उसका अपरहण करने का संदेह जताया था और घर के पास स्थित तालाब की ओर जाने का संदेश भी जताया था। तभी से दिनारा थाना पुलिस अंशु की तलाश में जुटी थी।
आज सुबह ग्रामीणों ने जब तालाब किनारे एक शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना दिनारा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने शव की शिनाख्त की तो वह अंशु जाटव का ही पाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।