शिवपुरी

घर से लापता युवती का शव कुएं में मिला, दो दिन से गायब थी, 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज, 2 गिरफ्तार

शिवपुरी। बीते सोमवार को सरबती बाई मंदिर के पास बडा लुहारपुरा पुरानी शिवपुरी की रहने वाली गुमसुदा जो दो दिन से अपने घर से लापता थी कल बडा लुहारपुरा पुरानी शिवपुरी में ही जाटवों के कुआ में मृत अवस्था में मिली उसके परिजनों की सूचना पर से थाना देहात पर मर्ग कायम कर मृतिका का शव पीएम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार पुरानी शिवपुरी निवासी रानी धानुक उम्र 22 साल बीते 2 दिन से घर से गायब थी जिसकी लाश कल उसी के घर के पास बने कुएं में मिली। मृतिका के परिजन व अन्य साक्षियों ने बताया कि उन्ही के मोहल्ले के शाहरुख खान, फारुख खान व तन्नु खान उनकी लडकी को परेशान करते थे जिनकी प्रताडना से परेशान होकर मृतिका द्वारा कुआ में कूदकर आत्महत्या की है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शाहरूख खान पुत्र महबूब खान, फारुख खान पुत्र फरीद खान निवासीगण बडा लुहारपुरा पुरानी शिवपुरी एवं तन्नु खान निवासी जवाहर कोलोनी शिवपुरी के विरुद्ध धारा 306,34 भादवि, 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध विवेचना में ले लिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात के दिया गया वहीं देहात थाना प्रभारी जितेन्द्र माबई एवं उनकी टीम के द्वारा तत्काल विभिन्न जगहों पर दबिस देकर आरोपी शाहरूख खान पुत्र महबूब खान उम्र 24 साल निवासी बडा लुहारपुरा पुरानी शिवपुरी एवं तन्नु खांन पुत्र शेहजाद खान उम्र 25 साल निवासी जवाहर कोलोनी शिवपुरी को तत्काल गिरफ्तार किया गया एवं तीसरे आरोपी फारुख खान की तलास जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!