घर मे हुए तेज ब्लास्ट से घर की छत उड़ी, पति-पत्नी सहित 6 लोग घायल, दूर तक गिरा ब्लास्ट का मलवा- Shivpuri News

शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर रोड पर स्थित मकान में बुधवार की देर शाम ब्लास्ट हो गया। हादसे में घर में मौजूद चार लोग झुलस गए। जबकि सड़क से गुजर रहे व मकान के आसपास खड़े कई लोग भी घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। ब्लास्ट सिलेंडर में हुआ है या एसी में इसकी पुष्ठि नहीं हो सकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर निवासी राघवेंद्र लोधी के मकान में देर शाम 7:30 बजे अचानक ब्लास्ट हुआ और मकान की छत हवा में कई फीट ऊपर उड़ गई। जिसके बाद घर के ऊपर काला धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया। दरवाजे के टुकड़े भी कई फीट तक दूर जाकर गिरे। कुछ देर पहले बाहर बिछी गैस पाइप लाइन में आग लगने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग बाहर एकत्रित थे। इसके बाद ही घर के अंदर धमाका हो गया।
इस हादसे में घर के अंदर मौजूद राघवेंद्र लोधी, उनकी पत्नी रानी लोधी, बेटी काव्यांजलि लोधी सहित राघवेंद्र के घर उनसे मिलने पहुंचे उज्ज्वल भार्गव बुरी तरह झुलस गए। रानी लोधी की हालत गंभीर है। ब्लास्ट के कारण छत के पत्थर हवा में उछलकर कई फीट दूर खड़े जय प्रकाश धाकड़ के सिर पर जाकर गिरा, जिससे उनके सिर में चोट आई है। एक पत्थर सुशील के पैर पर जाकर गिरा जिससे उसके पैर में चोट आई हैं। करीब 70 फीट दूर खड़ा रीतेश सहित पास में पानी भर रहे कई लोगों को भी चोटें आई हैं।
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर फायरब्रिगेड की 2 गाड़ियां पहुंची वहीं कलेक्टर, एसपी ने घटना स्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और वहां मौजूद लोगों से चर्चा कर हादसे का कारण पता लगाने का प्रयास किया साथ ही हादसे का कारण जानने के लिए जांच की बात कही।