शिवपुरी
घर की छत पर तलाई कर रहा युवक करंट की चपेट में आकर पहली मंजिल से नीचे गिरा, गंभीर घायल।

शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भीमपुर में अपने मकान की छत पर तलाई कर रहा युवक करंट की चपेट में आ गया और छत से नीचे जा गिरा। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम भीमपुर निवासी शंकर रजक पुत्र पंछी रजक उम्र 25 साल उस वक्त करंट की चपेट में आ गया। जब वह आवाज योजना के तहत बनाए गए अपने घर की छत पर तलाई कर रहा था। तभी घर के पास से निकले बिजली के तारों से युवक को करंट का झटका लगा और वह छत से नीचे जा गिरा। घायल युवक को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया।