शिवपुरी

गृहमंत्री मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने नागरिकों की समस्याएं सुन शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए

शिवपुरी। गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा आज शुक्रवार को करैरा के होटल मीडवे ट्रीट महुअर कॉलोनी करैरा में विधानसभा के चुनिंदा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में संबोधित किया। इस दौरान क्षेत्र से आए ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों मीडिया कर्मियों से मुलाकात की और समस्या सुनकर अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया, अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी, एसडीएम दिनेश चंद शुक्ला, एसडीओपी संजय चतुर्वेदी सहित स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त जसवंत जाटव, राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रमेश खटीक, जिला अध्यक्ष राजू बाथम, नगर परिषद अध्यक्ष शारदा रावत, पूर्व विधायक शकुंतला खटीक, रामगोपाल चौधरी, अरविंद बेडर, एडवोकेट बी.के.गुप्ता, धनीराम यादव, मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा, भाजपा वरिष्ठ नेता गोपाल पाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। सभी ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा का माल्यार्पण कर अभिवादन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!