गुरुवार को शहर के इन क्षेत्रों में 4 घण्टे बन्द रहेगी बिजली की सप्लाई, देखें कॉलोनी के नाम

शिवपुरी। मैंटीनेंस कार्य किए जाने हेतु 33 के. व्ही. फतेहपुर फीडर, 33 के.व्ही. राई फीडर तथा 33 के. व्ही.मड़ीखेड़ा फीडर पर 8 अगस्त को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
33 के.व्ही.फतेहपुर फीडर के बंद रहने से प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक श्रीराम कॉलोनी, पोहरी चौराहा, गायत्री कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी, सिटी सेंटर, एमपी की कोठी के पीछे, लालमाटी, मनियर, फतेहपुर, माधव नगर, शारदा कॉलोनी, दुबे नर्सरी, 30 नम्बर कोठी से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इसी प्रकार 33 के.व्ही. राई फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 केव्ही राई एवं किलावनी से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे तथा 33 के.व्ही.मड़ीखेड़ा फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 केव्ही मगरौनी, कांकर, मड़िखेड़ा उपकेन्द्र से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।