शिवपुरी
गुना बायपास रोड़ पर बस और ऑटो की भिड़ंत मे एक महिला घायल- Shivpuri News

शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुना बाईपास रोड पर बस और ऑटो की आमने-सामने की भिड़ंत में ऑटो सवार एक महिला घायल हो गई। महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार राजवती कुशवाह पत्नी लाल चंद्र कुशवाह उम्र 33 साल निवासी वर्मा कॉलोनी, अपने घर से ऑटो में सवार होकर मजदूरी करने जा रही थी। तभी गुना बाईपास रोड पर बड़ौदी के पास सामने से आ रही बस ने ऑटो में टक्कर मार दी जिसमें महिला घायल हो गई। राहगीरों की मदद से महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।