गुना बायपास चौराहे पर शव को रखकर मृतक बच्चे के परिजनों ने लगाया जाम, दोषी बुलट सवार शासकीय शिक्षकों पर कार्यवाही की मांग

शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत गुना बायपास पर बीते रोज साइकिल सवार 2 बालकों में बुलट ने टक्कर मार दी थी। हादसे में 14 वर्षीय रोहित शाक्य पुत्र बबलेश शाक्य की मौत हो गई थी। वहीं साइकिल सवार संजय शाक्य गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को पहले शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया था।
आज बुलट सवार दोनो युवक के फोटो सामने आने के बाद दोषियों पर कार्यवाही की मांग को मृतक के परिजनों ने गुना बायपास पर घंटो तक जाम लगाया। मृतक के पिता का कहना है कि अब दोनों आरोपियों के फोटो सामने आने के बाद पुलिस दोषियों पर कार्यवाही करे।
बुलेट सवार मृतक बच्चे को झाड़ियों में फेंकने वाले थे
चश्मदीदों का कहना है कि साइकिल सवार को टक्कर मारने वाले आरोपी शासकीय शिक्षक रोमेश गुर्जर और धर्मेन्द्र रघुवंशी हैं जिन्होंने पहले तो साइकिल सवार में टक्कर मार दी और जब उन्हें लगा कि रोहित मर गया है, तो उन्होंने उसे ले जाकर झाड़ियों में फेंकने का प्रयास किया लेकिन आस-पास लोगों को देखकर वो उसे झाड़ियों में नही फेंक पाए और फिर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इसी दौरान किसी ने उनकी तस्वीर खींच ली जो आज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मृतक के परिजनों ने दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।