गांधी जयंती पर शराब की दुकान नही खोली तो शराबियों ने दुकान संचालक के साथ की मारपीट

शिवपुरी। जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढेरवारा मे शराब दुकान संचालक की कुछ शराबियों ने इसलिए मारपीट कर दी क्योंकि उसने गांधी जयंती पर उनके कहने पर शराब की दुकान नही खोली। इसकी शिकायत युवक ने थाने मे भी दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार रामनिवास रावत पुत्र गजराज सिंह रातव उम्र 22 साल निवासी ग्राम ढेरवारा ने बताया कि वह अपने गांव मे शराब की दुकान संचालित करता है। 2 अक्टूबर की शाम अपने जब वह घर पर था तभी गांव के ही रहने वाले बृजमोहन धाकड, गोदाराम धाकड अपने अन्य दोस्तों के साथ आए और उससे शराब की दुकान खोलने का बोला।
जब रामनिवास ने दुकान खोलने से इंकार कर दिया तो वह वापस गए और अपने साथ 15—20 लोगों को लेकर आए और दुकान संचालक पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। युवक को बचाने उसका ताऊ प्रहलाद सिंह रावत उम्र 65 साल आया तो उन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की। दोनो घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। इसकी शिकायत पीडित पक्ष ने थाने मे दर्ज कराई है।