गला रेंतकर युवक की निर्मम हत्या, मृतक की पत्नी माता की झांकी में गई थी,पुलिस जांच में जुटी- Shivpuri News

शिवपुरी। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मनियर बस स्टैंड के पीछे बीती रात एक युवक की गला रेंतकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के समय मृतक की पत्नी माता की झांकी में गई हुई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राकेश जाटव पुत्र धर्माराम जाटव उम्र 35 साल निवासी मनियर बस स्टैंड के पीछे बीती रात घर पर अकेला था तभी 2 युवकों ने घर मे घुसकर गला रेंतकर युवक की हत्या कर दी। घटना के समय युवक की पत्नी माता की झांकी में गई हुई थी जब वापस लौटी तो देखा घर के गेट लगे हुए थे।
महिला ने पति को गेट खोलने के लिए आवाज दी। गेट खुले तो अंदर से 2 युवक बाहर की ओर भागे। महिला ने अंदर आकर देखा तो घर में सामान बिखरा हुआ था और बेड पर पति की गला कटी लाश पड़ी हुई थी। जिसकी सूचना परिजन ने पुलिस को दी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पत्नी कमलेश का कहना है कि मैं 8 बजे घर से अपनी पड़ोस वाली महिला के साथ पास स्थित माता के पांडाल में गई थी। जब मैं पांडाल में पहुंची तो आरती खत्म हो गई थी। इसके बाद हमने प्रसाद लिया और डांस का कार्यक्रम देखने लगे। रात करीब 9 बजे घर पहुंची तो घर के गेट लगे हुए थे मैन बाहर से पति को गेट खोलने के लिए आवाज दी। अंदर से गेट खुला तो उसमें से 2 युवक बाहर की ओर भागे। जब मैंने अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा था और पति की गला कटी लाश बेड पर पड़ी हुई थी।