गणेश विसर्जन पर छोटी बच्ची का बप्पा के साथ प्रेम का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, देखें वीडियो।
गणेशोत्सव। गणेश चतुर्थी के साथ शुरू हुए भगवान गणेश का 10 दिनों का पर्व अन्नत चतुर्दशी के साथ समाप्त हो गया। भक्तों ने नम आंखों से भगवान गणेश को अपने घर से विदा किया और अगले वर्ष जल्द आने का वचन भी लिया। गणेश विसर्जन की अलग- अलग तस्वीरें भारत सहित विदेशों से भी सामने आईं हैं। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे एक छोटी सी बच्ची का गणपति बप्पा के लिए प्रेम का अलग ही अंदाज देखने को मिला।
वीडियो में देख सकते हैं जब बच्ची के परिवार वाले गणेश जी की प्रतिमा को ले जाने के लिए गाड़ी में रख देते हैं, तो बच्ची उससे लिपट जाती है और गणपति जी नही ले जाने की जिद करती है। बार-बार बच्ची की मां उसे समझाती है कि गणपति अपने घर जा रहें हैं लेकिन बच्ची नही मानती है। बच्ची रोते हुए गणपति जी को नही ले जाने की जिद पर अड़ी रहती है और गणेश जी की गोद मे बैठ जाती है जिससे कि कोई उन्हें नही ले जा सके।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है और बच्ची की भगवान गणेश के प्रति आस्था और प्रेम की तारीफ की जा रही है। वहीं कुछ लोग बप्पा की विदाई के इस क्षण को देखकर भावभिवोर हो रहे हैं।