गणेश पांडाल के लिए 500 रुपये नही दिए तो युवक 11 वर्षीय बेटे के साथ करता है मारपीट, SP से शिकायत

शिवपुरी। शहर की खुडा कॉलोनी में सजे गणेश पांडाल के लिए कुछ युवक चंदा मांगने आए। फरियादी ने 500 रुपये नही दिए तो अब जब फरियादी का बेटा पांडाल में जाता है, तो युवक उसके साथ पिछले 2 दिनों से मारपीट कर रहा है। जिसकी शिकायत युवक ने एसपी ऑफिस में पहुंचकर की और उक्त युवक पर कार्यवाही की मांग की।
जानकारी के अनुसार दुर्गा राठौर पुत्र रामजीलाल राठौर निवासी संतोषी माता मंदिर के पीछे तीसरी गली खुडा ने बताया कि वह मजदूरी कार्य कर अपना व अपने परिवार का जीवनयापन करता है। हमारी बस्ती में गणेश उत्सव का पांडाल बना हुआ है। जहां पर वीरेन्द्र राठौर द्वारा अवैध रूप से गणेश उत्सव का 500 रूपये चंदा मांगा गया। जब फरियादी ने कहा कि मैं गरीब आदमी हूं 200 रूपये दे सकता हूं। इसके बाद वह बिना कोई चंदा लिए चले गए।
बीते 2 दिन से फरियादी का 11 वर्षीय बेटा रीतिक जब पांडाल में स्थापित गणेश भगवान की आरती में गया तो वीरेन्द्र राठौर ने मेरे बेटे की लात घूसों से मारपीट की। एक दिन पहले भी मारा था और गाली-गलौंच कर बोल रहा था कि तू यहां क्यों आता है, तेरे बाप ने 500 रूपये चंदा नहीं दिया है। उक्त युवक द्वारा की गई मारपीट से बेटे के पेट में अंदरूनी चोट आई है जिससे उसके पेट में दर्द बना हुआ है। फरियादी का कहना है कि मैं अकेला हूँ और गरीब हूँ इन लोगों से लड़ाई नही कर सकता हूं, इसलिए पुलिस उक्त व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही करे।