शिवपुरी

गणेश चतुर्थी के चलते 2 दिन फिजिकल क्षेत्र में बड़े वाहनों का प्रवेश रहेगा बन्द, पढ़े पूरा रोड़ मैप

शिवपुरी। गणेश चतुर्थी पर फिजिकल क्षेत्र में बड़ी गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया जाता है। जिले भर के लोग यहां से सोमवार और मंगलवार को गणेश प्रतिमाओं को लेकर पूजा अर्चना के लिए पांडालों में ले जाएंगे। ऐसे में फिजीकल रोड पर यातायात काफी व्यस्त हो जाएगा। ऐसे में फिजीकल क्षेत्र में रहने वालों को परेशानी से बचना है तो वह कोशिश करें कि जब तक बेहद आवश्यक न हो अपनी कार का उपयोग न करें, अन्यथा उन्हें जाम में फंसना पड़ सकता है या फिर रूट बदलना पड़ा सकता है।

यातायात प्रभारी रणवीर यादव के अनुसार इस दौरान धर्मवीर घाटी से लेकर फिजिकल जितनी भी गलियां हैं वहां से भी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। हालांकि टू व्हीलर वाहन वहां से आ जा सकते हैं। धर्मवीर घाटी से सिर्फ दो पहिया वाहनों को ही फिजिकल की तरफ प्रवेश दिया जाएगा।

मूर्ति लेने वाले ऐसे जाएंगे फिजीकल तक
यातायात प्रभारी के अनुसार जो भी संगठन अथवा व्यक्ति फिजिकल पर मूर्ति लेने के लिए जाएंगे, वह अपने ट्रैक्टर, ट्रक आदि लेकर सिद्धेश्वर घाटी से होते हुए चिंताहरण मंदिर के सामने से परशुराम चौराहे तक जाएंगे। यहां से इन वाहनों को मूर्ति उठाने के लिए प्रवेश दिया जाएगा, उसके बाद इन वाहनों को धर्मवीर घाटी होते हुए निकाल दिया जाएगा। इस दौरान किसी भी डीजे को फिजिकल तक जाने की कोई अनुमति नहीं होगी। यह व्यवस्था सोमवार को सुबह आठ बजे से दूसरे दिन तक जारी रहेगा।

यातायात प्रभारी रणवीर यादव के अनुसार अगर किसी को मेडिकल इमरजेंसी सेवा की आवश्यकता पड़ती है अथवा एंबुलेंस व फायर बिग्रेड को इस रूट से निकलना होगा तो वन-वे सहित अन्य यातायात नियमों को शिथिल कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!