शिवपुरी

खेलो इंडिया यूथ गेम्स की टॉर्च रैली आज शहर के इन स्थानों से होकर गुजरेगी- Shivpuri News

शिवपुरी। अभी खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जाएगा। इसकी टॉर्च रैली विभिन्न जिलों से होकर गुजर रही है। यह टॉर्च रैली 24 जनवरी को शिवपुरी जिले से होकर गुजरेगी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की टार्च भोपाल से प्रारंभ होकर एक जिले से होते हुए अगले जिले के लिए प्रस्थान करेगी, जिसका समापन भोपाल में होगा।

जिला खेल अधिकारी केके खरे ने बताया कि टॉर्च रैली 24 जनवरी को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक मुढेली, बिलोकला, असुआखेड़ी, चौकी, कुसीयारा, टोंगरा, पिपरसमां, तानपुर, लालगढ़, लोहादेवी, करमाजखुर्द, करमाजकलां, ख्यावदाकलां, कबीरखेड़ी, कुडावदा, छार, दर्रोनी, रातौंर, शिवपुरी खेल परिसर, शिवपुरी पोलोग्राउण्ड तक पहुंचेगी।

मंगलवार 24 जनवरी को ग्रामीण क्षेत्र से गुजरने के बाद खेल स्टेडीयम से रैली निकलेगी जो गुरुद्वारा होते हुए माधव चौक से कोर्ट रोड से हॉस्पिटल चौराहा से पोलो ग्राउंड जाएगी। जिला खेल परिसर में रात्रि विश्राम उपरांत 25 जनवरी को प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे ग्राम सिंहनिवास, जसराजपुर, रामखेड़ी, ठर्रा, बिलारा, सिरसौद, पोहरी चौराहा से होते हुए श्योपुर जिले के लिए रवाना होगी।

इस टॉर्च रैली में जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक खिलाड़ी विभिन्न विधाओं से जुड़े लोग शिवपुरी जिले के आम नागरिक सभी भाग ले सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!