शिवपुरी
खेलते वक्त करंट की चपेट में आने से 5 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सतनवाड़ा कलां में एक 5 वर्षीय बच्ची की खेलते समय करंट के चपेट में आ जाने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
जानकारी अनुसार सलोनी जाटव पुत्री ब्रज जाटव उम्र 5 साल निवासी ग्राम सतनवाड़ा कलां बीते शाम 4 बजे घर के पास स्थित धाकड़ के बाड़े में बच्चों के साथ खेल रही थी तभी वहां टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आ जाने से बच्ची वहीं पर गिर गई।
जिसकी सूचना खेल रहे बच्चों ने परिजन को दी। स्वजन मौके पर पहुंचे और बच्ची को सतनवाड़ा स्वास्थ केन्द्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मासूम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।