शिवपुरी

खेत मे मिला प्रेमी जोड़े का शव: प्रेमी ने पहले प्रेमिका को गोली मारी फिर खुद को गोली मार ली, पास में मिली गन और सिंदूर की डिब्बी

शिवपुरी। जिले के अमोला थाना क्षेत्र के नारही गांव के खेत में बने गड्ढे में युवक-युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। दोनों की मौत कनपटी पर गोली लगने हुई है। दोनों की लाश आज सुबह ग्रामीणों द्वारा गड्ढे में पड़ी देखी गई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची अमोला थाना पुलिस को जांच के दौरान एक 315 का कट्टा और दो खाली कारतूस मिले। मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्वालियर से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया था। कई घण्टो की फोरेंसिक जांच के बाद दोनों के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह नारही गांव के रहने रोहित शर्मा पुत्र अशोक शर्मा उम्र 22 साल और इसी गांव की रहने बाली मुस्कान आदिवासी उम्र 19 साल के बीच प्रेम प्रसंग की बात निकलकर सामने आई है। दोनों के शव गांव से आधा किलोमीटर पन्ना लाल जाटव के खेत में कुएं के लिए खोदे गए गड्ढे में पड़ा हुए मिले। दोनों की कनपटी पर गोली लगी थी। दोनों की बॉडी डिकम्पोज हो चुकी थी। यह घटना रात 12 बजे से पहले घटित हुई होगी। दोनों के शव के पास कट्टा और खाली कारतूस पड़े हुए थे। मुस्कान के शव के ऊपर रोहित का शव एक साथ मिला है। प्रथम दृष्ट्या लगता है कि रोहित ने पहले मुस्कान की गोली मारकर हत्या की फिर अपनी कनपटी पर कट्टे से गोली मारकर सुसाइड कर लिया हालांकि रोहित ने यह कदम किन कारणों के चलते उठाया इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है।

बताया गया है कि रोहित शर्मा शनिवार की शाम 4 बजे अपने घर से नहाकर निकला था वहीं मुस्कान में अपने घर से शनिवार की दोपहर से लापता थी। दोनों के के बीच प्रेम प्रसंग की भनक सम्भवता रोहित के परिजनों को लग चुकी थी। दोनों के बीच प्लानिंग हुई थी और इसी प्लानिंग के तहत दोनों एक स्थान पर पहुंचे होंगे। दोनों के शव के पास पुलिस को एक सिंदूर की डिब्बी मिली है। प्रेमी ने पहले प्रेमिका और इसके बाद ल खुद को गोली मारी है क्योंकि प्रेमी का शव प्रेमिका के शव के ऊपर पड़ा मिला है। मामले की पड़ताल पुलिस कर रही है। बता दें सूचना के बाद एसपी अमन सिंह राठौर ने भी घटना स्थल का मुआयना किया। उनका कहना है कि प्रथम द्रष्टया प्रतीत होता है कि युवक ने पहले युवती में गोली मारी है फिर खुद को गोली मारी है। फॉरेन्सिग टीम ने भी मौके पर पहुंची है। उनकी रिपोर्ट आना बांकी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!