शिवपुरी
खेत पर जुताई करने जा रहे किसान का ट्रैक्टर पलटा, नीचे दबने से दर्दनाक मौत- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जामखो निवासी किसान की ट्रैक्टर के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई। किसान जुताई करने के लिए अपने खेत पर जा रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार विजय जाटव उम्र 35 साल निवासी ग्राम जामखो आज भाड़े से ट्रैक्टर लेकर अपने खेत पर जुताई करने जा रहा था, तभी रास्ते मे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और किसान उसके नीचे दब गया। जिसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।