शिवपुरी
खेत पर काम करने गई युवती ने जहरीला पदार्थ गटका, मौत- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टीला मे खेत पर काम करने गई एक युवती ने वहां रखा कीटनाशक पी लिया। उपचार के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार पूजा रावत पुत्री वासुदेव रावत उम्र 18 साल निवासी ग्राम टीला आज अपने घर से खेत पर काम करने गई थी। वहीं युवती ने खेत मे डालने वाला कीटनाशक पी लिया। जब युवती की तबीयत बिगडी तब परिजनों को इस बात का पता लगा। जिसके बाद परिजन युवती को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।