खुलासा: अमोला घाटी पर हुई 2 लूटों का 48 घण्टे के अन्दर खुलासा, 2 आरोपीयों को गिरफ्तार कर लूट का पूरा माल किया बरामद

शिवपुरी। फरियादी इमरान खाँन पुत्र चाँद खांन निवासी पुरानी शिवपुरी ने 23 अगस्त की शाम थाना आकर रिपोर्ट की थी कि वह अपनी बहन सकीना बानो व माँ हसीना बानो को मोटर साईकिल पर बैठाकर करैरा से शिवपुरी आ रहा था रास्ते में अमोला घाटी पर पीछे अमोला की तरफ से एक बिना नम्बर की काले रंग की अपाचे मोटर साईकिल से दो लडके हमारे बगल में आये और मेरी बहिन को कट्टा दिखाकर ब्राउन रंग का पर्स छीन ले गये, उसके पर्स में सोने की एक जोड झुमकी व पाँच हजार रूपये नगद व आधार कार्ड, बैंक की किताब आदि समान रखा था। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।
इसके बाद एक अन्य व्यक्ति दीवान परिहार पुत्र मनीराम परिहार उम्र 32 साल निवासी ग्राम टीला खुर्द थाना कोलारस ने मय अपनी पत्नी रचना परिहार के थाना आकर रिपोर्ट की कि वह आज दिनांक 23 की शाम 6:20 बजे अमोला से अपने गाँव टीला जा रहा था जैसे ही अमोला घाटी के ऊपर पहुंचा तो मेरे पीछे अमोला की तरफ से एक बिना नम्बर की काले रंग की अपाचे मोटर साईकिल से दो लडके हमारे बगल में आये और मेरी पत्नी को कट्टा दिखाकर नीले रंग का पर्स छीन ले गये जिसके अंदर 3000 रुपये और एक मंगल सूत्र जिसमे सोने का पेंडल पडा था मेरी पत्नी का आधार कार्ड , वोटर कार्ड, बैंक की किताब व लडकी का आधार कार्ड तथा पत्नी के ईलाज के कागज रखे थे फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी सुरवाया रामेन्द्र सिंह चौहान को 25 अगस्त को सूचना प्राप्त हुई कि 23 अगस्त को जिन दोनो बदमाशो ने अमोला घाटी पर लूटे की थी वो झाँसी तरफ से आकर शिवपुरी की तरफ जा रहे है उक्त सूचना को तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया और उक्त बदमाशो की घेरावंदी हेतु एवं पकडने के लिये तीन टीमे बनाई गई।
तभी अमोला की तरफ से एक काले कलर की अपाचे बहुत तेज गति से आते दिखाई दी जिसे चैकिंग के दौरान रोकने का प्रयास किया तो नही रूके फिर उन्हे रोकने के लिये भडाबाबडी चैकिंग पोईन्ट को बताया भडाबाबडी चैकिंग पोईन्ट पर भी दोनो लडके नही रूके मोटर साईकिल को भगाकर ले गये फिर करई तिराहे पर चैकिंग कर रहे सउनि रामकुमार सिंह तोमर को
अवगत कराया गया वहाँ भी चैकिंग पोईन्ट को चकमा देकर दोनो लडके मोटर साईकिल से हाईबे पर पडौरा तरफ भागने लगे तो थाना प्रभारी सुरवाया शासकीय वाहन से व सउनि रामकुमार तोमर की टीम स्विफ्ट कार से उनका पीछा करने लगे करीब 25 कि.मी. तक काफी स्पीड से उनका पीछा करते हुये पडौरा पुल के थोडा पहले उक्त दोनो लडको ने मोटर साईकिल को रोड से नीचे खेत में उतार दी रास्ता ऊबड खाबड होने के कारण भाग नही सके बही घेरकर वमुश्किल दोनो को पकडा गया।
दोनो लडको के नाम पते पूछे तो उनमें एक लडका मोटर साईकिल चलाने वाले ने अपना नाम बबलू अहिरवार पुत्र लक्ष्मीनारायण अहिरवार उम्र 34 साल निवासी दतिया हाल राजगढ झांसी, दूसरे ने अपना नाम आकाश पुत्र महेश अहिरवार उम्र 19 साल निवासी राजापुर थाना रक्शा जिला झांसी की तलाशी ली गई तो मोटर साईकिल चलाने वाले लडके के कमर में अबैध 315 बोर का लोडेड कट्टा खुरसा मिला व उसी की पेन्ट की जेब से एक 315 बोर का जिन्दा कारतूस मिला तब उनसे और पूछताछ की गई तो उन्होने दो दिन पहले दिनांक 23 अगस्त को अमोला घाटी पर की गई दोनो लूट करना स्वीकार किया तथा उनके अलाबा करीब दो माह पूर्व सीहोर थाना क्षेत्र में भी एक महिला से लूट करना स्वीकार किया।
उक्त दोनो आरोपीगणो द्वारा लूट का माल अमोला घाटी के पास जंगल में छिपा रखा हुआ माल बबलू अहिरवार ने एक जोड झुमकी, 3000 रूपये , एक वोटर कार्ड, नीले रंग लेडीज पर्स, एक बैंक की किताब एक दूसरी झाडी के पास से आकाश अहिरवार ने एक मंगलसूत्र सोने का, 4000 रूपये नगद, एक ब्राउन कलर का लेडीज पर्स , एक आधार कार्ड बरामद किया।
आपराधिक रिकार्ड
1.अपराध क्र. 83/2023 धारा 392 ताहि 11, 13 एम.पी.डी.पी.के. एक्ट थाना सुरवाया
2.अपराध क्र. 84/2023 धारा 392 ताहि 11, 13 एम.पी.डी.पी.के. एक्ट थाना सुरवाया
3.अपराध क्र. 119/2023 धारा 392 ताहि 11, 13 एम.पी.डी.पी.के. एक्ट थाना सीहोर
4.अपराध क्र. 162/2014 धारा 379 ताहि जीआरपी भोपाल
5.अपराध क्र. 43/2019 धारा 380, 411 ताहि जीआरपी मुरैना
6.अपराध क्र. 10/2013 धारा 401 ताहि जीआरपी सागर
इनकी रही भूमिका: थाना प्रभारी सुरवाया रामेन्द्र सिंह चौहान , सउनि रामकुमार सिंह तोमर , सउनि श्रीकान्त शर्मा , प्रआर. 372 रविन्द्र बुन्देला , प्रआर. 409 हर्ष झा , आर. 787 दर्शन सिंह , आर. 677 दशरथ सिंह , आर. 1064 राजेन्द्र सिंह , आर. 343 मनोज धाकड , आर. 419 देवेन्द्र धाकड , आर. 51 जसपाल सिंह संधू , आर.चालक 1137 प्रकाश अवास्या