खुदाई में मिली 800 साल पुरानी जैन मूर्तियों को समाज को देने से पहले दावा आपत्ति की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के झांसी रोड आई.टी.आई. के सामने स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास जवाहर कॉलोनी शिवपुरी से शासकीय छात्रावास निर्माण के दौरान भूमि की खुदाई में मूर्ति व मूर्ति खंड प्राप्त हुए है। उक्त मूर्ति व मूर्ति खंड के संबंध में दावा अथवा आपत्ति 10 अक्टूबर तक न्यायालय कलेक्टर जिला शिवपुरी के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है।
उक्त मूर्ति व मूर्तिखण्ड के संबंध में कोई भी व्यक्ति अपना पक्ष, दावा अथवा आपत्ति प्रस्तुत करना चाहे तो प्रकरण में नियत 10 अक्टूबर के पूर्व स्वयं या अभिकर्ता के माध्यम से न्यायालय कलेक्टर, कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित होकर अपना पक्ष,दावा अथवा आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। उक्त समयावधि पश्चात कोई दावा/आपत्ति मान्य नहीं की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि संबंध में आवेदक दिनेश जैन अध्यक्ष, सुरेन्द्र जैन महामंत्री, सकल जैन समाज महापंचायत समिति की ओर से आवेदन प्रस्तुत कर उल्लेख किया है कि झांसी रोड आई.टी.आई. के पास शिवपुरी स्थित भूमि से निकली जैन मूर्तियां लगभग 800 वर्ष प्राचीन हैं, मूर्तियां जैन समाज के लिए पूजनीय हैं। जिसमें मूर्तियां जैन समाज को दिलवाने का निवेदन किया है।