शिवपुरी
खाद्य विभाग की टीम ने पिकनिक बेकरी का निरीक्षण कर, खाद्य पदार्थों के सेम्पल लिए

शिवपुरी। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार एवं एसडीएम के मार्गदर्शन में खाद्य प्रतिष्ठान निरीक्षण की कार्यवाही निरंतर की जा रही है।
इसी क्रम में गुरुद्वारा रोड, तारकेश्वरी कॉलोनी स्थित प्रतिष्ठान पिकनिक बेकरी सिटी फूड पर निरीक्षण की कार्यवाही की गई, जिसमें खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य पदार्थ ब्रेड पाव तथा जीरा कुकीज के नमूने लिए गए जिन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा। रिपोर्ट प्राप्ति कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही विधि मानक विज्ञान अधिनियम 2009 के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक तोल काटें पर सील नहीं होने के कारण प्रकरण कायम कर कांटे को जप्त किया गया। उक्त कार्रवाई में नापतोल निरीक्षक आर.के.चतुर्वेदी तथा फूड सेफ्टी ऑफिसर विष्णु दत्त शर्मा उपस्थित थे।